देश Featured

हिमाचल में चुनाव प्रचार का अंतिम दौर, जनता से प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे दिग्गज

himachal

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में है। आज (गुरुवार) शाम पांच बजे खुलेआम चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा और उसके बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रचारक डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे। चुनाव प्रचार में भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार जनसभाएं व प्रेसवार्ता के माध्यम से लोगों तक अपनी-अपनी उपलब्धियां व वायदे पहुंचा कर उन्हें अपने-अपने पक्ष में करने में जुटे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज कांगड़ा जिला के फतेहपुर, बिलासपुर जिले के हटवाड़ और झण्डूता में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता व केन्द्रीय मंत्री अमित शाह सुलह निर्वाचन क्षेत्र के दैहन और पांवटा साहिब जबकि अनुराग सिंह ठाकुर शिमला ग्रामीण के जलोग व सोलन के धर्मपुर और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी में केलंग, मनाली के सरसैई व मंडी के सरकाघाट में चुनाव प्रचार करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज रामपुर के जवालड़ा, सुंदरनगर के निहरी और करसोग में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें..लखनऊ चिड़ियाघर में शेरनी की हालत गंभीर, पशु चिकित्सकों से परामर्श कर रहा जू प्रशासन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंजार के सैंज, मंडी जिले के कंसा और नाचन के धनोटू में जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रोहडू निर्वाचन क्षेत्र के पुजारली में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल कांगड़ा जिला के देहरा और हमीरपुर के नादौन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में विजय आशीर्वाद रैलियां निकालेगी। पार्टी के एक प्रवक्ता ने शिमला में बताया कि इन रैलियों की शुरुआत कांग्रेस नेता देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेकर रोड-शो के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सिरमौर जिला के शिलाई में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगी। उसके बाद वे शिमला में रोड शो कर पार्टी उम्मीदवार के लिए लोगों से समर्थन मांगेंगीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)