Home उत्तर प्रदेश शहीद सिपाही को पुलिस लाइन में दी गयी अंतिम विदाई, आला अफसर...

शहीद सिपाही को पुलिस लाइन में दी गयी अंतिम विदाई, आला अफसर रहे मौजूद

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में मंगलवार की रात्रि दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मारा पीटा गया। इस घटना में सिपाही देवेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि दारोगा अशोक पाल घायल अवस्था में जंगलों से मिले थे। शहीद सिपाही का शव बुधवार की दोपहर अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस लाइन लाया गया। जहां उसके अंतिम विदाई दी गई। पुलिस के आलाधिकारी एवं जिले के आला अफसर भी वहां मौजूद रहे।

राजकीय सम्मान के साथ हुए इस विदाई में जनपद के समाजसेवी एवं क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे। विदाई के उपरांत मृतक सिपाही देवेंद्र सिंह के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस मौके पर एडीजी अजय आनंद, आईजी पियूष मोर्डिया, जिलाधिकारी सीपी सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के अलावा तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- चीनी आक्रामकता के खिलाफ भारत के साथ खड़ा रहेगा अमेरिका

सिपाही की शहादत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह गंभीर हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस महकमे के आलाधिकारियों को आरोपियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए है। इसके अलावा पीड़ित परिवारीजनों के प्रति संवेदनाएं जाहिर करते हुए मृतक आश्रितों को 50 लाख की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाए। किसी भी हाल में आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे।

Exit mobile version