Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबचपन को संवारने वाला गुरु कभी भुलाया नहीं जा सकताः सीडीओ

बचपन को संवारने वाला गुरु कभी भुलाया नहीं जा सकताः सीडीओ

जौनपुर: निपुण भारत मिशन के तहत विकास खण्ड डोभी के बीआरसी पर चल रहे चार दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, खंड विकास अधिकारी डोभी के द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण दे रहे एआरपी संजय दुबे, सतीश यादव, रामसबद सिंह एव पारस नाथ यादव तथा अनुप्रिया पांडेय से प्रशिक्षण के बारे में पूछताछ की और कई सवाल किए। सवालों से संतुष्ट मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से भी उनका तीन दिन का फीडबैक लिया और पूछा कि आप लोगो ने क्या सीखा और अब स्कूलों में आप अपने स्तर से बच्चों को क्या नया सिखाने वाले हैं? प्रशिक्षण ले रहे अध्यापकों द्वारा शानदार जवाब, सुनकर मुख्य विकास अधिकारी काफी उत्साहित हुए और उन्होंने अपने बचपन में पढ़ाये हुए शिक्षक, शिक्षिकाओ का भी उदाहरण दिया, बोले कि अच्छा पढ़ाने वाला खसकर बचपन को संवारने वाला गुरु कभी भुलाया नहीं जा सकता।

ये भी पढ़ें..कई महीनों से वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों ने खाया…

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि आप लोग निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को स्कूली बच्चों को प्राप्त करायें। यही हमारी व हमारे लोगों की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक देश का भविष्य संवारता है। आप लोगों के कंधों पर इस देश के बच्चों का भविष्य है। आप लोग इसे निखारे व देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाएं।

अभिनव प्राथमिक विद्यालय चन्दवक के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार रघुवंशी जी (अध्यक्ष डोभी) ने मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड डोभी के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं आलोक कुमार रघुवंशी, संतोष सिंह, संजय यादव, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, सूर्यमणि शास्त्री सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें