Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमसूरी में दिखा खौफनाक मंजर, भारी बारिश के बाद नेशनल हाईवे का...

मसूरी में दिखा खौफनाक मंजर, भारी बारिश के बाद नेशनल हाईवे का धंसा बड़ा हिस्सा

Large part of the highway sunk in Mussoorie

मसूरी: राज्य में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. क्या पहाड़ क्या मैदान हर जगह सिर्फ बारिश का खौफनाक मंजर ही नजर आ रहा है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को मसूरी के कैंप्टी में देखने को मिला. जहां बारिश के बाद दो जगहों से नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा बह गया।

कैम्पटी रोड पर केम्पटी पेट्रोल पंप के पास करीब 30 मीटर और संतूरा देवी मंदिर के पास 20 मीटर तक धंस गया। त्यूनी-चकराता, मसूरी-बाटाघाट-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-707ए कैम्पटी के पास दो स्थानों पर ढह गया। हाईवे धंसने से सड़क संकरी हो गई है। कई जगहों पर दरारें भी हैं। लोगों ने जल्द एनएच की मरम्मत कराने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक कैंपटी रोड पर कैंपटी पेट्रोल पंप के पास करीब 30 मीटर और संतूरा देवी मंदिर के पास 20 मीटर जमीन धंस गई।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल और सीएम हेमंत की तस्वीर पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले-कुछ दिनों बाद तिहाड़…

कैम्पटी के सिया गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि एनएच पर बनी अधिकांश पुलिया बंद हैं, जिससे बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है। एनएच पर कई जगहों पर मोटी-मोटी दरारें पड़ गयी हैं. अगर बारिश हुई तो एनएच को और नुकसान हो सकता है, जिससे मसूरी, कैंपटी मार्ग से यमुनोत्री धाम यात्रा प्रभावित हो सकती है।

एनएच-707ए के एई अनिल कुमार बिष्ट ने बताया कि बारिश के कारण हाईवे दो स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के बाहर पत्थर लगाए गए। हाईवे पर पहले भी दरारें आ चुकी हैं। लेकिन, बारिश के कारण बड़ा पुश्ता गिर गया। जल्द ही इसे ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें