प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

मेरठ में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लालकुर्ती इलाके में किराए के मकान से 220 किलोग्राम भांग, 30 किलोग्राम गांजा और चार किलो चरस की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस के मुताबिक, मौके से चार मजदूरों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए ड्रग्स मेरठ और अन्य पड़ोसी जिलों में खुदरा वितरण के लिए थीं।

मेरठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इराज रजा ने कहा, "स्थानीय ड्रग रिंग के पीछे के दो प्रमुख व्यक्ति सत्येंद्र सिंह और राजू चौहान फरार हैं और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।" मकान से छोटी मात्रा में ड्रग्स को रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जिप-लॉक प्लास्टिक बैग, 50 किलोग्राम से अधिक पैकेजिंग सामग्री और आठ पोर्टेबल वजन मापने वाली मशीनें भी बरामद की गईं हैं। पुलिस के मुताबिक, बरामद नशीले पदार्थों की कीमत करीब 8 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार उमर खालिद की परिवार से मिलने की मांग खारिज

पुलिस के अनुसार, नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ा यह गिरोह मेरठ और आसपास के जिलों में सक्रिय था। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि नशीले पदार्थों के यह तस्कर मेरठ और बागपत सहित अन्य जनपदों में कॉलेज स्टूडेंट्स को नशे का शिकार बनाते थे। छात्रों को नशे की लत लगाकर उन्हें नशीले पदार्थों की पुड़िया बेची जाती थीं। जिसके लिए हर जिले में इस गिरोह के सदस्य काम करते थे। एसपी सिटी के मुताबिक अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। वहीं, इस मामले में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और आबकारी विभाग को भी सूचित किया गया है।