Landslide In Nepal: राजधानी काठमांडू जाने वाले सभी मार्ग बंद, लगा जाम

24

काठमांडू: कल रात से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन (Landslide In Nepal) हुआ है। काठमांडू को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले सभी सड़क संपर्क भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया है। काठमांडू को देश के तराई मधेश क्षेत्र से जोड़ने वाले चार अलग-अलग राजमार्गों की कल देर रात ही यातायात पुलिस विभाग द्वारा सूचना दी गई थी।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, भूस्खलन (Landslide In Nepal) के कारण हेटौडा की ओर से काठमांडू आने वाला कांति लोक मार्ग, भीमफेदी कुलेखानी की ओर से काठमांडू को जोड़ने वाली सड़क और मुगलिंग-नारायणघाट की ओर से काठमांडू को जोड़ने वाला पृथ्वी राजमार्ग बंद हो गया है। जगह-जगह पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध होने की सूचना है। इसके कारण काठमांडू आने वाले यात्री वाहनों और निजी वाहनों के अलावा मालवाहक वाहन भी फंसे हुए हैं. सड़कों पर कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम की खबर है।

ये भी पढ़ें..Landslide In Nepal: भूस्खलन से महिला की मौत, दो मासूमों समेत सात लापता

वहीं, भूस्खलन (Landslide In Nepal) के कारण बुटवल-पाल्पा मार्ग भी बंद हो गया है। भूस्खलन के कारण बुटवल-पाल्पा सड़क खंड में बन रही सुरंग सड़क का निर्माण कार्य भी पुलिस द्वारा बाधित कर दिया गया है। सुदूर पश्चिम क्षेत्र को काठमांडू से जोड़ने वाला भीमदत्त राजमार्ग भी आज सुबह से अवरुद्ध है। स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया है कि भीमदत्ता हाईवे पर करीब आधा दर्जन जगहों पर व्यापक भूस्खलन हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)