हिमाचल प्रदेश के लाहौल में हुआ भूस्खलन, नदी का बहाव रूकने से बढ़ा बाढ़ का खतरा

68

केलांगः हिमाचल प्रदेश के लाहौल में चिनाव नदी में भारी भूस्खलन के चलते पानी का बहाव रुक गया है। जिला प्रशासन ने आसपास के गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत जारी की है। पानी का बहाव रुकने के कारण साथ गांवों की जमीन व गांव को खतरा बढ़ गया है। नदी बाढ़ का रूप ले चुकी है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोक्टा ने बताया अभी तक किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। यह भूस्खलन लाहौल के उदयपुर उपमण्डल के नालडा गांव में हुआ है। भूस्खलन से चिनाव नदी का बहाव रुक गया है। केवल 15 से 20 फीसदी तक पानी का बहाव अभी नदी से हो रहा है।

यह भी पढ़ें-कोरोना से अभी भी रहें सावधान, बीते 24 घंटे में 40,120…

गांव के लोगों को सुरक्षित जगहों पहुंचाया गया है। एनडीआरफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। हेलीकॉप्टर को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रशासन लगातार घटना पर नजर रखे हुए है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार नदी का पानी भूस्खलन के ऊपर से बहना शुरू हो गया है और सुरक्षा के तौर पर नदी के बहाव की दिशा में नीचे के गांवों को खाली करवाया गया है। अभी तक स्थिति नियंत्रण में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)