धनबाद में तेज आवाज के साथ फटी धरती, तीन घर जमींदोज, मची अफरा-तफरी

0
4

Landslide in Dhanbad: धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में सोमवार को भूस्खलन की घटना में तीन घर पूरी तरह जमींदोज हो गये। यह हादसा सोमवार सुबह लकडका नंबर 9 इलाके में हुआ। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

मची अफरा-तफरी

तेज आवाज के साथ भूस्खलन होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पूरी कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। मकान जमींदोज होने से लाखों का नुकसान हुआ है। हादसे से प्रभावित नारायण भारती ने बताया कि वे सुबह घर में थे तभी जोर की आवाज हुई और धरती में कंपन महसूस हुआ। सभी लोग अपने घरों से बाहर भाग गये। इसी बीच धीरे-धीरे दीवारों में दरारें आ गईं और देखते ही देखते अगल-बगल के तीन मकान एक साथ ढह गए। घरों का कीमती सामान नष्ट हो गए।

यह भी पढ़ें-Jharkhand: अयोध्या से आए अक्षत का घर-घर वितरण शुरू

लगातार हो रहा कोयले का खनन

आपको बता दें कि धनबाद जिले में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की कई कोलियरियों में लगातार कोयले के खनन के बाद जमीन खोखली हो गई है। कई इलाकों में आग भी लगी है। इसके बावजूद इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोग घर बनाकर या बीसीसीएल क्वार्टर में रह रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन के बाद खदानों को ठीक से नहीं भरने के कारण इन इलाकों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पिछले एक साल के दौरान धनबाद में भूस्खलन की एक दर्जन से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)