Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारLand for Job Case: CBI 7 जून तक दाखिल कर सकती है...

Land for Job Case: CBI 7 जून तक दाखिल कर सकती है चार्जशीट, कोर्ट ने दिया समय

New Delhi : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज फिर बहुचर्चित जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई (CBI) को अंतिम चार्जशीट दाखिल करने का समय दिया। विशेष जज विशाल गोगने ने 7 जून तक अंतिम चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया। सीबीआई की ओर से पेश हुए वकील डीपी सिंह (Dp Singh)ने कहा कि अंतिम चार्जशीट अंतिम चरण में है। हम जून में चार्जशीट दाखिल करेंगे।

कोर्ट लगा चुकी है CBI को फटकार 

इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा हर सुनवाई में होता है। आप यही कहते हैं। कोर्ट ने कहा कि जून में कोर्ट की छुट्टियां चल रही हैं। आप छुट्टियों से पहले चार्जशीट दाखिल करें। गौरतलब है कि इससे पहले भी 9 मई को सीबीआई ने कहा था कि चार्जशीट लगभग तैयार है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले, आपका हर वोट लोकतंत्र और संविधान की मजबूती के लिए

इसे दाखिल करने में 15 से 20 दिन लग सकते हैं। 30 अप्रैल को कोर्ट ने देरी के लिए सीबीआई को फटकार भी लगाई थी। सीबीआई ने 6 मार्च को तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी भोला यादव के जरिए नौकरी पाने वाले दो अभ्यर्थियों अशोक कुमार और बबीता को आरोपी बनाया गया था।

मामले में कौन कौन आरोप 

सीबीआई ने इस मामले में भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब उनसे नौकरी के बदले जमीन देने की बात कही गई थी। भोला यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट से विधायक चुने गए थे। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती भी आरोपी हैं। सीबीआई ने मई 2023 में लालू यादव के परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें