धनबाद: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित निरंकारी चौक बाइपास के समीप बुधवार दोपहर को बाइक सवार अपराधियों ने जमीन पर घेराबंदी का काम करने वाले कांट्रेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, कुर्मीडीह निवासी कांट्रेक्टर राजकुमार साव पर बुधवार दोपहर को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। इसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में साव की मौत हो गई। इस दौरान गोलीबारी में नागेंद्र यादव नामक एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं, जो कि बीसीसीएल कर्मी बतलाए जा रहें है। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स भेज दिया है।
ये भी पढ़ें..UP Nikay Chunav: हमीरपुर जिले की तीनों सीटों पर कब्जा जमाने को मंथन शुरू
डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि आज दोपहर निरंकारी चौक बाइपास के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा मिला है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा घायल व्यक्ति पर ही आरोप लगाया जा रहा है, उस पर भी पुलिस जांच कर रही है। घटना किस वजह को लेकर हुई है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि राजकुमार साव काफी मिलनसार व्यक्ति था। हाल ही में उसकी शादी भी हुई थी। वह अपने काम से काम रखता था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)