lalu yadav village phulwaria- गोपालगंजः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष व पूर्व सीएम लालू प्रसाद काफी लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को अपनी जन्मस्थली गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव पहुंचे। उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी साथ हैं। फुलवरिया गांव पहुंचने पर लालू प्रसाद का जोरदार स्वागत किया गया। यहां गांव में आकर उन्होंने सबसे पहले राबड़ी देवी के साथ दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की और गांव के लोगों से मुलाकात की। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब 7 साल बाद अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे हैं।
13 साल बाद मायके पहुंची राबड़ी देवी
यहां से वे सीधे अपने पैतृक आवास पहुंचे। मौके पर उपस्थित हथुआ क्षेत्र के विधायक राजेश कुशवाहा ने बताया कि यहां आकर उन्होंने कुल देवता की पूजा की और लोगों से मिलजुल कर सबका हालचाल जाना। इससे पहले वे गोपालगंज में प्रसिद्ध थावे मंदिर में मां थावे वाली मां की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और लोगों की खुशहाली की कामना की है। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी सोमवार को ही गोपालगंज पहुंच गए थे। लालू यादव फुलवरिया से सेलार कला अपने ससुराल पहुंचे हैं। 13 साल बाद राबड़ी देवी अपने मायके पहुंची हैं।
ये भी पढ़ें..Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर टिकी दुनिया भर की निगाहें, काशी में हुआ हवन-पूजन
चारा घोटाला मामले में 25 अगस्त को होगी सुनवाई
गौरतलब है कि लालू प्रसाद (lalu yadav ) का कुछ दिनों पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। माना जा रहा है कि गोपालगंज के देवी देवताओं से भी दुआएं मांगी गई थी। लालू प्रसाद के स्वस्थ हो जाने के बाद परिवार गोपालगंज पहुंचा है। बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को मिली जमानत को रद्द करने को लेकर CBI की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर 25 अगस्त को सुनवाई होनी है। वहीं आईआरसीटीसी घोटाले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)