बिहार

लालू यादव की बेटी रोहिणी ने सारण में जनसंपर्क अभियान किया शुरू, कही ये बात

blog_image_660c110de339c

Bihar Politics: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का सारण से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान भी चलाया। उन्होंने एक रोड शो भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रोड शो के दौरान लोगों ने फूल भी बरसाये।

बीजेपी ने लालू पर साधा निशाना

इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि सारण की जनता ने जो प्यार हमारे पिता और भाई को दिया है, वही प्यार हमें भी मिल रहा है। उन्होंने सभी लोगों से आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी। उन्होंने विरोधियों से भी आशीर्वाद देने की अपील की।

रोहिणी ने खुद को सारण, बिहार और देश की बेटी बताते हुए कहा कि वह सारण की जनता के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं। यहां के लोग मुझे जो प्यार दे रहे हैं, उसका बदला वह कभी नहीं चुका सकतीं। उधर, रोहिणी के सारण से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने लालू यादव पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal के बाद राघव चड्ढा समेत AAP के 4 और नेता जाएंगे जेल ! आतिशी ने किया बड़ा दावा

बीजेपी ने सारण सीट से राजीव प्रताप को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव की पहचान परिवारवाद है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव ने अपने दो बेटों और दो बेटियों को तो राजनीति में उतार दिया, लेकिन हमारी पांच बहनों को कब उतारेंगे? आपको बता दें कि बीजेपी ने सारण सीट से अपने मौजूदा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। सारण सीट पर लालू परिवार का प्रभाव माना जाता है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)