Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीCBI एक्शन पर लालू यादव की बेटी ने जताई नाराजगी, कहा- पापा...

CBI एक्शन पर लालू यादव की बेटी ने जताई नाराजगी, कहा- पापा को कुछ हुआ तो…

lalu-yadav-rohini- acharya

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। दरअसल सोमवार को पटना में सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी से चार-पांच घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी दिल्ली में करीब ढाई घंटे तक पूछताछ हुई और राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले के सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया है।

ये भी पढ़ें..आतिशी और सौरभ भारद्वाज बने केजरीवाल सरकार के मंत्री, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर

इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी किडनी दान करने वाली लालू यादव की बेटी ने नाराजगी जताते हुए लगातार प्रताड़ित किए जाने की निंदा की है। सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी ने ट्वीट कर कहा, ‘पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हो गया तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। यह सही नहीं है कि आप अपने पिता को परेशान कर रही हैं। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान है।’ इसमें बड़ी ताकत है। यह याद रखना होगा कि ये लोग पापा को परेशान कर रहे हैं। अगर इनके परेशान होने से उन्हें कोई परेशानी होती है तो वह दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त की हद जवाब दे रही है।

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने भी कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट कर हिम्मत दी है। रोहिणी के इस ट्वीट पर सुभाषिनी यादव ने कमेंट करते हुए लिखा- समय मुश्किल है, लेकिन हिम्मत रखिए, डरिए मत. ये लोग आपको मजबूत बना रहे हैं। मेरे पापा हमेशा कहा करते थे कि निडरता और हिम्मत के आगे सब कमजोर होते हैं। इस घड़ी में हम सब एक साथ हैं।

गौरतलब है कि दिसंबर में रोहिणी ने लालू प्रसाद यादव को अपनी एक किडनी दान की थी। उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में प्रत्यारोपण किया गया था। सर्जरी के बाद लालू यादव अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें