प्रदेश बिहार Featured

सफल रहा लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट, बेटे तेजस्वी यादव ने दी जानकारी

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का किडनी प्रत्यारोपण सफल रहा। इसकी जानकारी उनके पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्विटर के जरिए दी। लालू कुछ दिन पहले किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर गए थे।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, पापा (लालू प्रसाद) का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उन्होंने आगे लिखा कि डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।

ये भी पढ़ें..चचेरे भाई के कटे सिर के साथ ली सेल्फी, अलग-अलग जगह...

तेजस्वी भी अपने पिता लालू प्रसाद के इलाज के लिए इन दिनों सिंगापुर में हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य को लेकर परेशानी महसूस कर रहे थे। इससे पहले भी वे सिंगापुर इलाज के लिए गए थे और फिर लौट आए थे। इधर, लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने और उनके सफल ऑपरेशन को लेकर पटना सहित कई स्थानों पर पूजा पाठ किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)