Featured दिल्ली राजनीति

Video: राहुल ने राजद सुप्रीमो लालू से सीखी चंपारण मटन की सीक्रेट रेसिपी, 'राजनीतिक मसाले' पर भी हुई चर्चा

Lalu-Rahul-mutton-politics नई दिल्लीः मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की तीसरी बैठक के एक दिन बाद यानी शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ एक विशेष मुलाकात का वीडियो साझा किया। इस वीडियो में राहुल गांधी चंपारण मटन बनाने की रेसिपी सीखने और लालू के एक साथ मटन पकाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लालू कांग्रेस सांसद को अपने हाथ से बना मटन खिलाने के साथ ही 'राजनीतिक मसाला' का मतलब भी समझाया। लालू ने राहुल से कहा नेता को संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ना चाहिए। दरअसल दोनों नेताओं के बीच मुलाकात 4 अगस्त को हुई थी। जब मोदी उपनाम मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के कुछ घंटों बाद राहुल राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर गए थे। कांग्रेस की ओर से शनिवार को यह वीडियो जारी किया गया। वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, लालू जी, मैंने और मीसा ने मिलकर खाना बनाया और खाया। ये भी पढ़ें..निर्वस्त्र का घुमाई गई महिला से मिले CM गहलोत, 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान इस वीडियो में राहुल गांधी लालू (Lalu-Rahul ) से मसाला डालने को कहते हैं और अपने हाथों से मटन और प्याज में मसाला भी मिलाते हैं। राहुल गांधी कहते हैं, 'लालू जी इस चीज के चैंपियन हैं तो मैंने सोचा कि मैं भी थोड़ा सीख लूं।' राहुल ने लालू से यह भी पूछा कि अगर आप इसमें सब कुछ मिला देंगे तो इसमें और राजनीति में क्या अंतर है? इस पर लालू यादव ने कहा, बिना मिलावट के राजनीति हो ही नहीं सकती।

लालू ने बीजेपी पर साधा निशाना

यही मटन बनाते-बनाते ही लालू यादव ने राहुल गांधी (Lalu-Rahul ) को राजनीति के भी कई अहम टिप्स दे दिए और 'राजनीतिक मसाला' बनाने के गुर भी सिखा दिए। वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि लालू जी, क्या कारण है कि भाजपा हर 15-20 साल में नफरत फैलाने आ जाती है? लालू ने इसका जवाब देते हुए कहते हैं, सत्ता की भूख ऐसी चीज है जो कभी नहीं मिटती।

राहुल गांधी ने नफरत का मुद्दा भी उठाया

राहुल गांधी ने नफरत का मुद्दा उठाते हुए पूछा, 'लालू जी, क्या वजह है कि बीजेपी हर 15-20 साल में नफरत फैलाने आती है?' इसके जवाब में लालू कहते हैं, 'सत्ता की भूख ऐसी चीज है जो कभी नहीं मिटती.' इस पर राहुल कहते हैं, 'लेकिन जब अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही होती है तो नफरत का प्रसार सीमित होता है और जब आर्थिक स्थिति खराब होती है तो यह (नफरत का प्रसार) बढ़ जाता है। जैसे अभी आर्थिक स्थिति ख़राब है और नफरत फैलाई जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)