Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमघर की अलमारी में प्लास्टिक में लिपटा मिला महिला का सड़ा-गला शव,...

घर की अलमारी में प्लास्टिक में लिपटा मिला महिला का सड़ा-गला शव, बेटी से पूछताछ कर रही पुलिस

lalbaug-dead-body-found

मुंबई: एक दिल दहला देने वाली घटना में एक 23 वर्षीय महिला अपनी विधवा मां के शव के साथ रह रही थी। शव को प्लास्टिक की चादर में लपेटा गया था और लगभग तीन महीने तक अलमारी में छिपाकर रखा गया। घटना का पता मंगलवार देर रात तब चला जब कलाचौकी पुलिस 55 वर्षीय विधवा वीना प्रकाश जैन की’ गुमशुदगी’ की शिकायत की जांच कर रही थी, जिसे उसके भाई के परिवार ने दर्ज कराया था ।

पुलिस टीम जैसे ही लालबाग इलाके में पेरू कंपाउंड में उनके घर जांच करने के लिये पहुंची तो महिला की बेटी ने उन्हें घर के अंदर आने से रोक दिया। लेकिन, जैसे ही पुलिस को घर से निकलने वाली बदबू का आभास हुआ तो जबरदस्ती घर में घुस गई और महिला के शव को अत्यधिक सड़ी-गली हालत में बरामद किया। पुलिस ने कहा कि वीणा प्रकाश जैन के शरीर पर चाकू से वार के निशान मिले हैं, जबकि उनके हाथ व पैर काट दिये गये थे। फोरेंसिक टीम ने पूरे फ्लैट का दौरा किया।

16 साल पहले बेटी के साथ लालबाग आई थी महिला –

पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वीणा जैन करीब 16 साल पहले अपने पति की मौत के बाद बेटी के साथ पालघर के विरार से लालबाग आई थी। वीणा के भाई उसकी मासिक आर्थिक सहायता करते थे। हालांकि, पिछले तीन महीने से वह अपनी बहन से नहीं मिल पा रहे थे। हर बार उनकी बेटी कोई न कोई बहाना बना देती थी।

महिला के भाई ने दी थी पुलिस को सूचना –

मृतक महिला का चचेरा भाई उससे मिलने फिर उसके घर गया, लेकिन इस बार भी उसकी बेटी ने अपने मामा को घर के अंदर नहीं आने दिया। इसके बाद परिवार ने कालाचैकी पुलिस को सूचित किया और पुलिस टीम महिला के घर गई। पुलिस ने घर से महिला का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, अब आगे की कार्रवाई के लिये पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, महिला की बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें..दो भाइयों की मौत का वजह बना कुंआ, गांव में पसरा…

मामले की गहनता से जांच कर रही पुलिस –

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या का कारण, कब और किसने की, अभी यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कदम उठाया जायेगा। पुलिस इस एंगिल की भी जांच कर रही है कि क्या मृतक महिला की बेटी की मानसिक स्थिति सही है या नहीं, हत्या में उसकी बेटी की भूमिका

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें