spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमविदेश भेजने के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, चार पर...

विदेश भेजने के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, चार पर केस दर्ज

फतेहाबाद: रतिया के गांव खुनन की एक लड़की को स्टडी वीजा पर UK भेजने के नाम पर उसके परिजनों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव खुनन निवासी पाल सिंह ने कहा है कि उसकी बेटी राजवंत कौर विदेश में पढ़ाई करना चाहती थी। इस पर जब उसने अपने भतीजे कंवलजीत से बात की तो उसने बताया कि उसके भाई का वीजा बठिंडा निवासी मनजोत सिंह पुत्र हरमेल सिंह ने लगवाया है।

UK भेजने में 22 लाख रुपए का बताया खर्च

इसके बाद जब वह मनजोत सिंह से मिला तो उसने बताया कि अब तक वह कई बच्चों को स्टडी वीजा पर यूरोप, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया व अन्य देशों में भेज चुका है। वह उसकी बेटी को भी विदेश भेजेगा और इस पर 22 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके बाद उसने राजवंत कौर के सभी दस्तावेज उसे दे दिए। मनजोत के कहने पर उसने 14 लाख रुपये सर्वजीत सिंह के खाते में और 1 लाख 75 हजार रुपये मनजोत के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद मनजोत उसे भरोसा दिलाता रहा कि उसकी बेटी का वीजा जल्द ही आ जाएगा, कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण दिक्कत आ रही है।

बहाने बनाकर खाते में डलवाता रहा पैसे

इसके बाद दिसंबर में मनोज ने फोन करके कहा कि उसकी बेटी का दूसरे कॉलेज में एडमिशन हो रहा है, वह तुरंत 6 लाख रुपए जमा करवा दे वरना पिछले पैसे भी डूब जाएंगे। इस पर उसने मनजोत को 6 लाख रुपए नकद दे दिए। इसके बाद मार्च में आरोपी ने कहा कि उसकी बेटी के मना करने पर वह अपने कागजात व पैसे वापस ले जाए। इसके बाद आरोपी ने लड़की के कागजात व 13 लाख का चेक देकर कहा कि वह कुछ दिन में बाकी पैसे दे देगा। बाद में यह चेक भी बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद कई बार पंचायत हुई लेकिन अब आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया और बड़े अफसरों व अपराधियों से संबंध होने की बात कहकर जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें-Shivpuri News : प्याज से भरी ट्रक पलटने से लगी आग, ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में एसपी के आदेश पर आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद द्वारा जांच की गई। पाल सिंह ने आरोप लगाया था कि सिमरत सिंह बाजवान निवासी मल्लेक जिला सिरसा, उसके साथी सहज पंवार निवासी भटाला जिला गुरदासपुर, विक्रम सिंह निवासी मोरीवाला जिला सिरसा और मनजोत सिंह ने यूके स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर उससे लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें