लखीमपुर हिंसा मामलाः एसआईटी ने माना, सोची-समझी साजिश के तहत घटना को दिया गया था अंजाम

0
35

लखनऊः प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनिया हिंसा मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जांच में एसआईटी ने इस बात का खुलासा किया है कि सोची समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया था। तिकुनिया हिंसा के मुख्य आरोपित व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपितों पर सोची समझी साजिश रचने की बात का खुलासा हुआ है।

इसके तहत अब इन सभी आरोपितों पर जांच के बाद धाराएं बदली गई हैं। कुछ धाराओं को हटाकर अन्य गम्भीर धाराएं बढ़ाई गई है। एसआइटी ने यह भी माना है कि किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना को एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं। अजय मिश्रा टेनी के बेटे और इस केस के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा।

यह भी पढ़ें-सूर्य संक्रांति के दान

इसके अलावा मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपितों को आज कोर्ट में पेश भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में हुए तिकुनिया हिंसा में चार किसानों, एक स्थानीय पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा समेत कई आरोपित जेल में है। वहीं, अभी तक आशीष की जमानत भी नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)