मध्य प्रदेश

CM मोहन आज लाडली बहनों को देंगे करोड़ों की सौगात, एक क्लिक से खाते पहुंचेगी 9वीं किस्त

इंदौरः मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की अगली किस्त आज (शनिवार) जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को माह फरवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि सिंगल क्लिक से हस्तांतरित करेंगे।

1,576 करोड़ रुपये की राशि करेंगे ट्रांसफर 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव रानी दुर्गावती महाविद्यालय मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1576 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में पैसे डालेंगे। योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी महिला को प्रति माह 1250 रुपये की धनराशि दी जा रही है। ये भी पढ़ें..भूपेंद्र चौधरी ने कहा- यूपीए सरकार ने किया सिर्फ देश को लूटने का काम मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में दूरदर्शन एवं लाइव वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। लाडली ब्राह्मण योजना का कार्यक्रम प्रत्येक शहरी निकाय एवं ग्राम पंचायत में आयोजित किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में योजना से लाभान्वित महिलाएं, लाडली ब्राह्मण सेना एवं शौर्य दल के सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाएं एवं महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

'लाडली बाहना योजना' की 9वीं किस्त

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज 'लाडली बाहना योजना' की 9वीं किस्त प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। डबल इंजन सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)