रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को सीएम मोहन देंगे बड़ी सौगात, खाते में आएंगे 1500 रुपए

61
ladli-behna-yojana

Ladli Behna Yojana: भोपालः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार) श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे और रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश भर की करीब एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1897 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा वे गैस रिफिल योजना में 52 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 332 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी ट्रांसफर करेंगे।

Ladli Behna Yojana: खाते में आएंगे 1250 रुपए

बता दें कि रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की लाडली बहनें दोहरी खुशी मनाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार के रूप में हितग्राही महिलाओं के खातों में 250 रुपए की उपहार (नेग) राशि ट्रांसफर करेंगे।

यानी 15वीं किस्त के जरिए महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये भेजे जाएंगे। दरअसल, राज्य सरकार ने किस्त में 250 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसका सबसे बड़ा कारण राज्य सरकार द्वारा लाडली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में रक्षाबंधन के पूर्व आयोजित लाड़ली बहना हितग्राहियों के आभार सह उपहार कार्यक्रम में यह राशि अंतरित करेंगे। साथ ही वे हितग्राही महिलाओं को आभार पत्र एवं उपहार देंगे तथा राखी बंधवाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- Ladla Bhai Yojana : ‘लाडला भाई’ योजना क्या है ? जिस पर संजय राउत ने सरकार पर साधा निशाना

11 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव उक्त कार्यक्रम में श्योपुर जिले में 157 करोड़ 96 लाख रुपए लागत के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं लोधी एवं डोकरका बांध सहित 185 करोड़ 97 लाख रुपए लागत के कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में विजयपुर स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, कृषि मंत्री ऐंदलाल सिंह कंषाना, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहेंगे।

“एक पेड़ माँ के नाम”

मुख्यमंत्री Ladli Behna Yojana के तहत 10 अगस्त को प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों एवं 416 नगरीय निकायों (नगर निमग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) में भी वृहृद स्तर पर आभार सह उपहार कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार के मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की थीम “रक्षाबंधन और सावन उत्सव” पर केन्द्रित है। इसके अतिरिक्त “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसमें सहभागियों को शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)