विशेष Featured

Ladli Behna Yojana: अक्टूबर से बहनों को मिलेंगे इतने रुपये, इस तरह करें आवेदन

ladli-behana-yojana Ladli Behna Yojana: महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और उन पर आश्रित बच्चों के पोषण में सुधार हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) की शुरुआत की। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। यानी, महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये प्राप्त होंगे। सीएम ने राज्य की महिलाओं को सबल बनाने के उद्देश्य से 28 जनवरी 2023 को इस योजना की लागू करने की घोषणा की। लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) को प्रदेश में 5 मार्च 2023 से लागू किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता का मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। साथ ही, सीएम ने खुशखबरी दी कि अक्टूबर से हर महीने बहनों के खाते में 1000 की जगह 1250 रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि इस योजना से सरकार को हर साल 15 हजार करोड़ रुपये का खर्च करना पड़ रहा है, वहीं हर महीने बहनों के खातों में 1250 रुपये डालने से सरकार पर 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।

आधार ई-केवाईसी जरूरी

लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) का लाभ लेने के लिए आधार ई-केवाईसी जरूरी है। समग्र ई-केवाईसी (Samagra e-KYC) से महिला का प्रदेश की निवासी होने का प्रमाण मिलेगा, साथ ही योजना में किसी भी तरह की डुप्लीकेसी या धोखाधड़ी की आशंका खत्म हो जाएगी। सरकार ने महिलाओं की पात्रता जांचने के लिए भी ई-केवाईसी को योजना के लिए अनिवार्य किया है।

अगर आपका समग्र ई-केवाईसी नहीं है

अगर आपकी समग्र ई-केवाईसी (Samagra e-KYC) नहीं है तो, घबराने की जरूरत नहीं है। बहनें अपने पास की राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर समग्र ई-केवाईसी करवा सकती हैं। इसके लिए उन्हें किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। राज्य सरकार प्रत्येक ई-केवाईसी के लिए ऑनलाइन सेंटरों को सीधे 15 रुपये दे रही है।

क्या है समग्र ई-केवाईसी

जिस तरह हर भारतीय के पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है, उसी तरह मध्य प्रदेश के लोगों के लिए समग्र आईडी (SSSM ID) होना भी जरूरी है। समग्र आईडी दो प्रकार की होती है पहली पारिवारिक समग्र आईडी और दूसरी समग्र आईडी (SSSM ID)। पहला है परिवार समग्र आईडी, जिसमें 8 अंकों का कोड होता है जो पूरे परिवार को दिया जाता है और दूसरा जो समग्र आईडी है जो परिवार के एक सदस्य को दिया जाता है, जिसमें 9 अंकों का कोड होता है। मध्य प्रदेश के इच्छुक लाभार्थी समग्र आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण कर सकते हैं और समग्र आईडी के माध्यम से कई प्रकार के लाभ उठा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको पंचायत या जिला पंचायत कार्यालय में जाकर SSSM ID बनवाने के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा आप अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। समग्र पोर्टल ई-केवाई में स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक https://samagra.gov.in/ पर क्लिक करें।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का विवरण

योजना का नाम Ladli Behna Yojana
शुरू की गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
संबंधित विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश
लाभार्थी मध्य प्रदेश की महिलाएं
उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना
आर्थिक सहायता 1000 रुपए प्रतिमाह, सालाना 12000 रुपए
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in

बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी राशि

  • योजना में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया (DBT) को अपनाया गया है, क्योंकि इस प्रक्रिया में भुगतान विफलता की दर न्यूनतम है।
  • आधार लिंक और डीबीटी के जरिये भुगतान से पैसा सीधे बहनों के हाथ में चला जाएगा।
  • बहनें परिवार की आवश्यकता के अनुसार राशि का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होंगी।
  • बहनों के हाथ में पैसा आएगा तो परिवार के फैसलों में उन्हें महत्व मिलेगा।
  • लाभ मिलने से बहनें अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर सकेंगी, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी।

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता

  • लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) का लाभ केवल मध्य प्रदेश की बहनें ही उठा सकेंगी।
  • आवेदन करने के लिए बहनों का विवाहित होना आवश्यक है।
  • इस योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
  • वहीं, सीएम ने इस योजना में दो नए मापदंड जोड़े हैं। इसके अंतर्गत 21 साल की बहनों और 5 एकड़ से कम जमीन व ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों की महिलाएं लाडली बहना योजना के लिए पात्र होंगी।
  • इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की महिलाएं पात्र होंगी।
ये भी पढ़ें..Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी

इस तरह करें आवेदन

  • लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) का आवेदन पत्र ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/शिविर स्थल पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • इसके अलावा इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
  • आवेदन करने के लिए आपको अधिकारियों को अपनी जरूरी जानकारी और दस्तावेज देने होंगे।
  • आपका आवेदन पत्र अधिकारी द्वारा लाडली बहना पोर्टल में दर्ज किया जाएगा।
  • आपको आवेदन पत्र की प्रविष्टि के दौरान अधिकारियों को अपना पासपोर्ट आकार का फोटो प्रदान करना होगा। इसके बाद आपका आवेदन ऑनलाइन हो जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको अधिकारी द्वारा फॉर्म की रसीद दी जाएगी। जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • इस तरह आप अपने नजदीकी कैंप में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल व ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्पा किया जायेगा।
  • प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियां पोर्टल/ऐप के माध्यम से प्राप्त की जायेगी। इसके अतिरिक्त पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्पलाईन 181 के माध्यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी।
  • प्राप्त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ऐप पर दर्ज किया जायेगा। जो आपत्तियां लिखित (ऑफलाइन) प्राप्त हुयी हैं, उन्हें भी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)