प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

Ladli Behna Scheme: इस दिन आएगी तीसरी किस्त, मुख्यमंत्री शिवराज ने...

Ladli Bahna Yojana change lives poor sisters CM Shivraj रीवाः विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंगलवार को मऊगंज में लाडली बहना योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आने वाला 10 अगस्त का दिन रीवा के लिए ऐतिहासिक होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दिन लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त बहनों के खाते में जमा करेंगे। इस कार्यक्रम को गरिमामय एवं ऐतिहासिक बनाने में सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं सम्मान की सुरक्षा की योजना है। इस योजना से प्राप्त एक हजार रुपये की राशि से महिलाओं की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल रही है। उन्होंने उन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी जिन्होंने इस योजना के तहत पात्र महिलाओं का पंजीकरण करने, उनके बैंक खातों को आधार से जोड़ने और डीबीटी कराने के लिए अथक प्रयास किया ताकि उक्त राशि सभी महिलाओं के खातों में आ सके।

हर समस्या का होगा समाधान

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दूसरे चरण में 21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। इसमें जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें स्थानीय स्तर पर हल करें और वे स्वयं शासन स्तर से समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के खाते में किसी कारणवश पहली किस्त नहीं पहुंची है, उनकी समस्या का भी तत्काल समाधान किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि जिले की चार लाख से अधिक लाडली बहनों के खाते में राशि पहुंच चुकी है। दूसरे चरण में पात्र लाभार्थियों का पंजीयन कार्य जारी है। उन्होंने इस कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को पात्र हितग्राहियों के पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि 10 अगस्त को रीवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पूर्व शत-प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन किया जा सके। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को मुख्यमंत्री के रीवा दौरे से पहले जिले में उत्साह प्रकट करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिले में हस्ताक्षर अभियान, धन्यवाद ज्ञापन, दीवार पेंटिंग, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।

ग्राम पंचायतों में लाडली बहना सेना का गठन

बैठक में जिला पंचायत सीईओ महावीर जाटव ने बताया कि प्रथम चरण में मऊगंज जनपद की 82 ग्राम पंचायतों में 29714 लाडली बहनों का पंजीयन किया गया है। इनमें से करीब 500 लाभुकों के खाते में किसी कारणवश राशि नहीं पहुंची है, जिसका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में अब तक 350 प्यारी बहनों का पंजीकरण हो चुका है। सभी ग्राम पंचायतों में लाडली बहना सेना का गठन किया गया है। यह भी पढ़ेंः-Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 अगस्त कब है रक्षाबंधन? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पांडे, सुरेंद्र सिंह चंदेल, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र शुक्ला, अखिलेश सिंह, मन्नू गुप्ता, जनसंपर्क सहायक मध्य प्रदेश विधानसभा पुष्पेंद्र गौतम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला एवं ग्राम के अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में पंचायत के लोग उपस्थित थे। हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)