Friday, April 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशLadli Behna Awas Yojana : आज सीएम देंगे सौगात, 4.75 लाख परिवारों...

Ladli Behna Awas Yojana : आज सीएम देंगे सौगात, 4.75 लाख परिवारों को होगा लाभ

shivraj-singh-chouhan

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ करेंगे। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम सभी जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रसारित किया जायेगा।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जो परिवार विभिन्न आवासीय योजनाओं में आवास सुविधाओं का लाभ पाने से वंचित रह गये थे, उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत आवास मिलेंगे। योजना से 4 लाख 75 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने योजना के लाभार्थियों के चयन के संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं। लाभार्थियों से आवेदन पत्र 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक प्राप्त किये जायेंगे।

योजना का लाभ लेने की शर्तें

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में वे परिवार शामिल होंगे जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं हैं या दो कमरों से कम के कच्चे मकानों में रहते हैं, जिनके पास मोटर चालित चार पहिया वाहन नहीं हैं या जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है। उसकी मासिक आय 12 हजार रुपये या उससे कम होनी चाहिए। साथ ही, परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए और उसके पास 2.5 एकड़ या उससे कम सिंचित भूमि या 5 एकड़ से कम असिंचित कृषि भूमि होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें..नर्मदा महोत्सव 27 अक्टूबर से, तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

ग्राम पंचायतों में आवेदन जमा होंगे

योजना के आवेदन पत्र जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराये जायेंगे। योजना में निर्धारित पात्रता रखने वाले ऐसे हितग्राही ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराये गये आवेदन पत्र में सभी बिन्दुओं को भरकर फार्म ग्राम पंचायत में जमा करेंगे। सचिव/ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उन्हें आवेदन की पावती दी जायेगी। आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, जॉब कार्ड (यदि उपलब्ध हो), लाडली ब्राह्मण पंजीकरण संख्या (केवल लाडली ब्राह्मण योजना के लाभार्थियों के लिए) की स्व-सत्यापित प्रतियां जमा करनी होंगी।

जिला पंचायत को भेजी जायेगी आवेदनों की सूची

ग्राम पंचायत में प्राप्त सभी आवेदनों की सूची प्रतिदिन एक्सेल शीट में जिला पंचायत को भेजी जायेगी। जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों से प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को pmayg.nic.in पोर्टल पर लॉग इन कर हितग्राहियों का पंजीयन “मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना” में किया जायेगा। सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्राप्त आवेदनों की पंचायतवार सूची आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि के एक सप्ताह के भीतर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेजी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें