लाडली बहना केवल योजना नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, ग्वालियर में बोले CM शिवराज

17

shivraj singh

ग्वालियर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना केवल एक योजना नहीं बल्कि एक आंदोलन है। जब तक मुझमें सांस है मैं इस योजना को क्रियान्वित करूंगा। यह योजना बहनों की पीड़ा को दूर करने का एक आंदोलन है। हर खुशी देने का आंदोलन है। मैंने पैसा नहीं सम्मान दिया है।’ बहनों के लिए कई तरह के काम शुरू करूंगा। मैं अपनी बहनों को गरीब नहीं रहने दूंगा।

मुख्यमंत्री चौहान रविवार को संगीत नगरी ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आयोजित “राज्य स्तरीय महिला हितैषी सम्मेलन” को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1।31 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाडली ब्राह्मण योजना की चौथी किश्त की 1269 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 380 करोड़ रूपये लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। इनमें लगभग 39 करोड़ रुपये की लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण और लगभग 341 करोड़ रुपये की लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार दोपहर ग्वालियर पहुंचकर सबसे पहले अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद जनदर्शन यात्रा (रोड शो) शुरू की। जनदर्शन यात्रा के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के साथ रथ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत किया। करीब डेढ़ किलोमीटर तक जनदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री फूलबाग पहुंचे, जहां लाडली ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल हुए।

सरकार भरेगी बहनों का बिजली बिल-शिवराज

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अचलेश्वर में पूजा कर मैंने अच्छी बारिश और बहनों की खुशहाली की कामना की है। भगवान, मेरी बहनों के सारे दुःख मुझे बख्श दो, लेकिन मेरी बहनों को खुश रखना। उन्होंने कहा कि लाडली बहाना सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि एक आंदोलन है। यह बहनों की पीड़ा दूर करने का आंदोलन है, बहनों को खुश रखने का आंदोलन है, बहनों को सम्मान देने का आंदोलन है। मेरा लक्ष्य हर बहन की आय 10 हजार रुपये तक बढ़ाना है। मैं चाहता हूं कि बहनें करोड़पति बनें।’ इसके लिए काम शुरू करने में उनके भाई उनकी मदद करेंगे। तुम कर्ज लो और मैं ब्याज चुकाने में तुम्हारी मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि बहनों ने ग्वालियर में पुष्प वर्षा की है। इसलिए मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि आपको भी कोई परेशानी नहीं होगी। आपके जीवन में भी अंधकार नहीं रहेगा।

मैंने सभी बहनों को राखी नहीं बांधी, लेकिन आप सभी मानते हैं कि आपने राखी बांधी है। उन्होंने कहा कि जिन बहनों का घर छूट गया है और जिनका नाम गलती से छूट गया है, उन बहनों से आवेदन लिया जायेगा। आवेदन पत्र लेने और उनका परीक्षण करने के बाद लाडली बहना आवास योजना बनाई गई है। इसमें कच्चे मकानों को पक्का करने की योजना बनाई गई है। हर साल घर बनाने से सभी बहनों के पास पक्का घर होगा। जिन गरीब प्यारी बहनों के बिजली के भारी भरकम बिल आए हैं, सरकार उनका भुगतान करवाएगी। इस माह तक का बिल शून्य कर देंगे। जिन बहनों की खपत एक किलोवाट है, उन्हें 100 रुपये बिल दिया जाएगा।

बहनों को आत्मनिर्भर बनाना मेरा लक्ष्य-सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने योजना बनाई है कि टोल टैक्स बैरियर बहनें चलायेंगी। अगर बहनें एक लाख रुपये कमाकर दान करेंगी तो उन्हें 30 फीसदी यानी 30 हजार रुपये मिलेंगे। इससे वह सशक्त होगी। मेरा लक्ष्य बहनों को आत्मनिर्भर बनाना है। इतना ही नहीं, सावन में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का जो वादा किया था, वह भी पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बहनों के सम्मान के लिए हमेशा तैयार हूं। बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों, उन्हें परेशान करने वालों पर यह सरकार कार्रवाई कर रही है और सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है और चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 10 अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपये दिए जाएंगे और यह धीरे-धीरे बढ़कर 3000 रुपये हो जाएगा। उन्होंने एक गाना गाया ‘मैं सब कुछ होते हुए देख सकता हूं, नहीं मैं तुम्हें रोते हुए नहीं देख सकता’ और एक ट्रांसफर किया एक क्लिक से बहनों के खाते में हजार-हजार रुपये।

यह भी पढ़ें-लाडली बहना योजना में शामिल होंगी 21-23 साल की बहन-बेटियां, जानें क्या बोले शिवराज

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)