Home जम्मू कश्मीर Ladakh Accident: खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 9 जवानों की...

Ladakh Accident: खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 9 जवानों की मौत

Ladakh Accident: Indian Army

Ladakh Accident: लद्दाख में लेह के पास शनिवार देर शाम सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई जबकि कई जवान घायल हो गए। सेना की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

34 जवाव थे सवार

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सेना के ट्रक के साथ एक एम्बुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी। इन सभी गाड़ियों में कुल 34 सेना के जवान सवार थे। इसी दौरान क्यारी इलाके में अचानक सेना का ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। सभी जवान कारू गैरिसन से लेह के पास क्यारी की ओर जा रहे थे। हादसा शाम करीब छह बजे क्यारी से सात किलोमीटर पहले हुआ। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें..Pakistan: पूर्व विदेश मंत्री और इमरान के करीबी शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार

रक्षा मंत्री ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

बता दें कि जून 2020 में लद्दाख (Ladakh Accident) की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। चीन की ओर सीमा पर सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। इसके जवाब में भारत ने सीमा पर न सिर्फ सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है, बल्कि यहां बड़े हथियार भी तैनात कर दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version