Home उत्तर प्रदेश Rajnikant: रजनीकांत ने CM योगी से की मुलाकात, सुपरस्टार ने पैर छूकर...

Rajnikant: रजनीकांत ने CM योगी से की मुलाकात, सुपरस्टार ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Rajnikant-CM Yogi-Film Promotion Jailor


Rajnikant Jailer-लखनऊः
 साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सीएम आवास पहुंचने पर मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत का सीएम योगी ने स्वागत किया। इस दौरान अभिनेता रजनीकांत ने मुख्यमंत्री योगी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। दरअसल हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ रिलीज हुई है। इसी के प्रमोशन के लिए वह उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि रजनीकांत सीएम योगी के साथ फिल्म जेलर देखने जा रहे हैं।

फिल्म जेलर आठ दिनों में मचाया धमाल

बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) की फिल्म ’जेलर’ 10 अगस्त को सिनेमाघरों में आई।  फिल्म ने महज आठ दिनों में धमाल मचा दिया है। सुपरस्टार रजनीकांत समेत फिल्म की पूरी टीम ’जेलर’ की सफलता का जश्न मना रही है। वहीं रजनीकांत अभी अपने फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वो उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की।अब यह खबर आ रही है कि रजनीकांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म देखेंगे। रजनीकांत लखनऊ पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आगामी बैठक के बारे में पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा, “हां, मैं उनके साथ अपनी फिल्म ’जेलर’ देखूंगा।“

इस मौके पर उन्होंने जेलर से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स पर भी प्रतिक्रिया दी और कार में बैठने से पहले कहा, ’’यह सब भगवान का आशीर्वाद है।’’ इस बीच जानकारी सामने आई है कि रजनीकांत सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ न सिर्फ फिल्म देखेंगे बल्कि वह लखनऊ के कुछ धार्मिक स्थलों का दौरा भी करेंगे। राजधानी लखनऊ पहुंचकर रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें..MP Election 2023: देशभर के 230 भाजपा विधायक तय करेंगे चुनावी…

8 दिनों में फिल्म ने 235.65 करोड़ का किया कलेक्शन 

उल्लेखनीय है कि लखनऊ आने से पहले रजनीकांत रांची गये थे। शुक्रवार को उन्होंने राज्य के छिन्नमस्तिका मंदिर का दौरा किया। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ’’बहुत अच्छा लगा। मैं छिन्नमस्तिका मंदिर गया। मैं कई वर्षों से इस मंदिर में जाने की योजना बना रहा था और इस बार मुझे यह बहुत पसंद आया। यह तीसरी बार है जब मैं यहां आया हूं और हर साल आऊंगा।”

नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित, “जेलर“ में राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन और हास्य अभिनेता योगी बाबू मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा मोहनलाल और जैकी श्रॉफ ने भी कैमियो भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस अधिकारी के पिता की भूमिका में हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई और 8 दिनों में 235.65 करोड़ का कलेक्शन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version