Home उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के इलाज में आड़े नही आएगी कोई भी कमीः सीएम...

कोरोना संक्रमण के इलाज में आड़े नही आएगी कोई भी कमीः सीएम योगी आदित्यनाथ

कुशीनगरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हुई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोविड के इलाज में कोई कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में जिले को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए कार्य किये जाएं। उच्च क्षमता के जनरेटर, एनलाइजर मशीन, डिजिटल एक्स रे मशीन, सेमीफाउलर बेड, स्ट्रेचर, पैरा मेडिकल स्टाफ, जीवन रक्षक दवाओं आदि संसाधन की कोई कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी ने सुसवलिया गांव में कोरोना संक्रमण की जमीनी हकीकत को परखा।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी हेलीकाप्टर से कुशीनगर जिला मुख्यालय पहुंचे। पुलिस लाइन में औपचारिक स्वागत के बाद वह सीधे कोविड अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों के इलाज की एक-एक व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर इलाज के बाबत जानकारी ली। मरीजों ने बातचीत में मुख्यमंत्री से कोई कोताही नहीं होने की बात कही। इसके बाद मुख्यमंत्री कोविड कंट्रोल रूम भी पहुंचे और वहां तैनात कर्मचारियों से बातचीत कर कार्य-पद्धति जानी। जिला अस्पताल के बाद योगी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। टीकाकरण की प्रगति जानी और उसे और तेज किये जाने का निर्देश दिया। कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के सम्बंध में भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली।

यह भी पढ़ेंःइस राज्य में सबसे अधिक ब्लैक फंगस के मामले, सरकार ने…

वहीं, सदर विकास खण्ड के सुसवलिया गांव में ग्रामीणों से बातचीत कर कोविड, टीकाकरण व विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एसपी, सीडीओ, सीएमओ, सीएचएस ने अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद विजय दुबे, विधायक रजनीकांत मणि समेत अन्य प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया।

Exit mobile version