रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के रजरप्पा में सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात की तफ्तीश करने एसडीपीओ किशोर कुमार रजक खुद पहुंचे। रविवार को उन्होंने जांच करने के बाद बताया कि रमेश विश्वकर्मा अपनी पार्टी कार्यालय में बैठे हुए थे, इसी दौरान शनिवार रात 8 बजे अपराधी पहुंचे और उन पर कई गोलियां चला दी, जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को पार्टी कार्यालय से उठाकर ले गई है। वहीं घटनास्थल से देशी कट्टा भी मिला है। रमेश विश्वकर्मा श्रमिक संगठन आरकेएमयू के क्षेत्रीय सचिव थे। वे क्षेत्र में कई आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ते रहते थे।
रजरप्पा कोयलांचल के बड़े मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की निर्मम हत्या से लोग मर्माहत है। क्योंकि मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा हमेशा भ्रष्टाचार और गलत कार्यों के खिलाफ लड़ाई लड़ा है। सीसीएल के रजरप्पा कोलियरी क्षेत्र में होने वाले गलत और अवैध कारोबार का वे बराबर विरोध करते थे। जिसके कारण रमेश विश्वकर्मा रजरप्पा कोयलांचल के मजदूर यूनियन के नेताओं एवं राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के आंखों के किरकिरी बने हुए थे। रमेश विश्वकर्मा ने कई दफे बड़े मामले को उठाया था। नेता जब उनसे नहीं सके तो पारिवारिक विवाद में उन्हें जेल भी भिजवाया।
ये भी पढ़ें..सूर्यकुमार के बारे में ट्वीट कर बुरे फंसे गम्भीर, फैंस ने…
सीसीएल से उन्हें निलंबित कराया गया। लेकिन रमेश विश्वकर्मा लड़कर सारे मामले को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए थे। सीसीएल को फिर से उन्हें नौकरी पर रखना पड़ा था। पिछले कुछ समय पूर्व रमेश विश्वकर्मा ने रजरप्पा क्षेत्र के एक आईएएस बनने के गलत मामले में एक लड़की के मामले को भी उजागर किया था। कई ऐसे मामले में रमेश विश्वकर्मा ने लड़ाई लड़ी थी। मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा से फेशियल रजरप्पा क्षेत्र के पदाधिकारी हमेशा परेशान रहा करते थे। सीसीएल के कई गलत कार्यों का उन्होंने उजागर किया था। उनकी हत्या किसी बड़ी साज़िश की ओर इशारा कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)