Kriti Sanon: बॉलीवुड कलाकार कृति सेनन और शाहिद कपूर एक साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ऐलान काफी समय पहले मेकर्स ने कर दिया था। अब इसका पहला गाना मेकर्स ने जारी कर दिया है। आज यानी शुक्रवार को मेकर्स ने महज कुछ ही समय पहले पहला गाना ‘लाल पीली अखियां’ रिलीज कर दिया है।
लाल पीली अखियां रिलीज
लाल पीली अखियां एक रोमांटिक गाना है जिसको कृति सेनन (Kriti Sanon) और शाहिद कपूर पर फिल्माया गया है। इस गाने में दोनों कलाकारों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। गाने में नीली साड़ी में कृति सेनन बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं शाहिद कपूर स्टाइलिश बूट और शेड्स के साथ काले रंग की ड्रेस में हैंडसम लग रहे हैं। दोनों के धमाकेदार डांस मूव्स पसंद किया जा रहा है। इस गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने के आखिर में आपको धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। वहीं ये गाना देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म में कृति और शाहिद की सगाई पर होता है।
View this post on Instagram
शाहिद कपूर ने शेयर किया गाना
फिल्म के गाने को शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘आज हिला दे सारी दुनिया क्योंकि ‘लाल पीली अखियां’ अब रिलीज हो गया है।’ अभिनेता के इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जिसमें कई यूजर्स ने दोनों की जोड़ी को देखने के लिए बेताब है।
ये भी पढ़ें: एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे Shahid Kapoor और Kriti Sanon, फिल्म का टाइटल आया सामने
अगर हम बात करें फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की तो ये एक असंभव प्रेम कहानी है। जिसमें ये दोनों पहली बार रोमांस करते नजर आने वाले हैं। इसी साल 9 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि अब ये देखना है कि दोनों की इस जोड़ी को लोग कितना पसंद करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)