Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीKuwait Fire Incident: सभी 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचा वायुसेना...

Kuwait Fire Incident: सभी 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचा वायुसेना का विमान

Kuwait Fire Incident, कोच्चिः कुवैत में 12 जून को लगी भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले सभी 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को केरल के कोच्चि एरयपोर्ट पर पहुंचा। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन खुद कई कैबिनेट मंत्रियों के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे । इस दौरान उनके साथ यहां कुछ शवों को उतारने के बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

बता दें कि कुवैत के मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग गई थी। इस अग्निकांड (Kuwait Fire Incident) में 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। वहीं भारतीयों के शवों को देश लाने के लिए वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान भेजा गया था। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन खुद मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। यहां कुछ शवों को उतारने के बाद विमान शाम करीब 4 बजे दिल्ली पहुंचेगा।

ये भी पढ़ेंः- Datia: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पुल से गिरकर पांच की मौत, 35 घायल

मृतकों में सबसे ज्यादा केरल के नागरिक

मृतकों में सबसे ज्यादा केरल के 23, तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 3-3, ओडिशा के दो और पंजाब, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य के कानून मंत्री पी. राजीव ने कहा कि चूंकि मृतकों की सबसे ज्यादा संख्या केरल से है, इसलिए विमान सबसे पहले यहां उतरा। यही विमान बाकी शवों को लेकर दिल्ली जाएगा। केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मरने वालों के शवों को उनके घर भेजा जाएगा।

Kuwait Fire Incident: शवों को घर तक पहुंचाएगी केरल सरकार

केरल सरकार ने शवों के निरीक्षण की व्यवस्था की है और प्रत्येक शव को उनके घर ले जाने के लिए एंबुलेंस भी आवंटित की गई है। शवों को कुछ देर एयरपोर्ट पर रखा गया, जिसके बाद उन्हें मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया। कुवैत पहुंचे केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी विमान में सवार थे। कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार को छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। दूतावास ने बताया कि इमारत में 176 भारतीय कर्मचारी थे, जिनमें से 45 की मौत हो गई और 33 अस्पताल में भर्ती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें