Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बेस्ट बस की चपेट में आने से 43 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
Kurla Bus Accident: मृतकों की पहचान हो गई है
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आफरीन अनम शेख (20), अब्दुल सलीम शाह (19), कनीज फातिमा गुलाम कादिर (55), विजय विष्णु गायकवाड़ (70), शिवम कश्यप (18) के रूप में हुई है। एक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में करीब 43 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे का वीडियो आया सामने
पुलिस ने बताया कि हादसा रात 9.50 बजे कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बारवे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने हुआ। एक बेकाबू बेस्ट बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बस को तेज गति से लोगों को रौंदते हुए देखा जा सकता है।
#wach l काही वेळा पूर्वी कुर्ला पश्चिम स्टेशन रोड बसचा #Breck अयशस्वी झाला आणि बसचा भीषण अपघात; त्यात 20 जण जखमी, 3 मृत्यू अनेक गाड्यांनाही धडक दिली अनेक लोक जखमी…..@ThaneKalyanDAB @CMOMaharashtra#Bus #Accident #kurla #mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/LKWA1EKgQQ
— yuvraj surle (@SurleYuvraj) December 9, 2024
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ घायलों को ऑटो से अस्पताल भी ले जाया गया। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर यातायात बाधित हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को भाभा अस्पताल के साथ ही अन्य अस्पतालों में ले जाया गया।
ये भी पढ़ेंः- Chhattisgarh: छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरी आवासीय विद्यालय की छात्रा, हालत गंभीर
Kurla Bus Accident: बस में सवार थे करीब 60 लोग
पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस के ब्रेक फेल हो गए थे। ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। घबराहट में ड्राइवर ने ब्रेक दबाने की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और बस की स्पीड बढ़ गई। बस पर से नियंत्रण खोने की वजह से 35-43 लोग इसकी चपेट में आ गए।
इस पूरी घटना के बाद स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटा रही है।