कुरावली: थाना प्रभारी ने नशा मुक्ति अभियान (De-addiction camp) के तहत जागरूकता अभियान के लिए मलखान सिंह इंटर कॉलेज के बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया।
जगह-जगह लगाए जा रहे De addiction camp
कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें नशे से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया और नशा न करने की हिदायत दी। शासन के आदेश पर मैनपुरी जिले में नशा मुक्ति अभियान के लिए जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं।
De addiction camp से छात्रों को किया जा रहा जागरूक
इसी क्रम में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कुरावली के मलखान सिंह इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए शिविर लगाया। जिसमें थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी और बताया कि नशा बुद्धि का नाश करता है। छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं, अगर वे नशे की लत में पड़ गए तो देश का भी भला नहीं होगा।
यह भी पढ़ेंः-Farmers Protest: किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का किया ऐलान, दिल्ली से हरियाणा तक अलर्ट
आप भी अपने प्रियजनों और आसपास के लोगों को समझाएं कि यह विनाश है, इसे छोड़ो और जीवन की ओर आओ। इस अवसर पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक साक्षी तोमर, पुलिसकर्मी प्रीति यादव, शोभा ठाकुर, बहादुर सिंह, दीपू सिंह, रवि सिंह, विद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)