कोलकाता: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भगदड़ (Kumbh Mela stampede) की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क और 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इस हादसे में अब तक राज्य के कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ अन्य लापता हैं।
Kumbh Mela stampede: किसी भी स्थिति में मिलेगी मदद
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कंट्रोल रूम आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, जहां किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेले में राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। उनकी सहायता और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने 24×7 कंट्रोल रूम शुरू किया है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर (033) 2214-3526 और टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया गया है।
Kumbh Mela stampede: चार श्रद्धालुओं की हुई मौत
सचिवालय के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कुंभ मेले में गए या जाने वाले पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं के परिजन इस नंबर पर संपर्क कर हर सुविधा या असुविधा की जानकारी दे सकते हैं। सरकार मदद करेगी।
यह भी पढ़ेंः-बसंत पंचमी पर बना रहा अद्भुत संयोग, महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर जरूर करें ये काम
गौरतलब है कि महाकुंभ मेले में मची भगदड़ की इस घटना में पश्चिम बंगाल के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि नौ अन्य लापता हैं। प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)