सिरसाः हांसी-महम-रोहतक-नई दिल्ली के बीच नवनिर्मित रेलवे लाइन पर नई इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए, ऐसा करने से सिरसा व अन्य जिलों के यात्रियों का समय बचेगा और वे एक ही दिन में दिल्ली आ-जा सकेंगे। इस संबंध में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
रेलमंत्री को पत्र लिखकर की मांग
उन्होंने कहा है कि सिरसा शहर के विभिन्न संगठनों जिनमें आदर्श आवासीय कल्याण समिति, भाईचारा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अंतरराष्ट्रीय दर्शक-श्रोता संघ सिरसा, हैला सिरसा, सामुदायिक रेडियो श्रोता संघ सिरसा, ग्रीन मिशन सिरसा, अखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार सिरसा, शपथ आयुक्त संघ सिरसा, टाइपिस्ट संघ सिरसा, सर्वधर्म एकता समिति सिरसा, जिला बार संघ सिरसा सहित अन्य संगठनों ने उन्हें पत्र लिखकर मांग की है कि 72 किलोमीटर लंबी हांसी-महम-रोहतक लाइन इसी वर्ष फरवरी माह में शुरू की गई है, लोगों की मांग है कि सिरसा से हिसार, हांसी, महम, रोहतक, नई दिल्ली के बीच सुबह 4:30 बजे सिरसा से नई इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए, जो सुबह 9:00 बजे दिल्ली पहुंचे। शाम 5:00 बजे रवाना होकर रात 10:00 बजे सिरसा पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः-झारखंड में अमित शाह का चुनावी शंखनाद, कहा- पूर्ण बहुमत बनाएंगे सरकार
बच्चों को कॉलेज जाने में भी आसानी
ताकि आम आदमी व व्यापारी वर्ग आठ घंटे में अपना काम निपटाकर घर वापस लौट सके। उन्होंने कहा कि सिरसा से नई दिल्ली तक इस रूट की दूरी 247 किलोमीटर है तथा यह दूरी 4:30 घंटे में तय की जा सकेगी। यह रूट सिरसा से दिल्ली जाने वाला सबसे छोटा रूट है। इस रूट पर सिरसा से महम दिल्ली तक एक भी ट्रेन नहीं है। सिरसा के लोगों के साथ-साथ हिसार, हांसी, रोकटक के लोग भी इस रूट से पहली बार नई दिल्ली से जुड़ेंगे तथा उनका दिल्ली आना-जाना आसान होगा। इस इंटरसिटी ट्रेन में एक थर्ड एसी, एक एसी चेयर कोच की भी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही विभिन्न संगठनों ने मांग की है कि बठिंडा से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन 14731/32 का बठिंडा से प्रस्थान का समय पुराने समय सुबह 5:00 बजे की बजाय 6:50 बजे किया जाए ताकि कालांवाली व सिरसा के लगभग दो हजार बच्चे कॉलेज समय में सुबह 8:00 बजे सिरसा व हिसार पहुंच सकें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)