देश Featured

शाॅर्ट सर्किट से कुमारधुबी बाजार में लगी आग, धू-धू कर जल उठीं दुकानें

धनबाद: निरसा विधानसभा क्षेत्र के कुमारधुबी बाजार में रविवार देर रात तकरीबन 1:30 बजे आग लग जाने से कई दुकानें जलकर खाख हो गई। देखते ही देखते दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं, जिसमें कपड़े की दुकान, पूजन सामग्री, फल-सब्जियों के साथ ही राशन की दुकानें भी जलकर राख हो गईं।

आगजनी की सूचना पाकर आसपास के लोग और दुकानों के मालिक घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग नहीं बुझ सकी। धीरे-धीरे आग फैलने लगा। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। आग को बुझाने में दमकल की आठ गाड़ियां लगीं। वहीं, मुखिया, मैथन व कुमारधुबी पुलिस के साथ ही एगारकुंड बीडीओ ने भी नुकसान का जायजा लिया। हालांकि अभी तक नुकसान का ठीक से आकलन नहीं हो सका है। जबकि, दुकानों में रखे तमाम सामान जलकर नष्ट हो गये हैं। दुकानदारों का कहना है कि आगजनी में लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें..11 IAS अधिकारियों का तबादला, सात जिलों के जिलाधिकारी भी बदले

शाॅर्ट सर्किट से लगी आग -

कुमारधुबी के लोगों का कहना है कि यहां शाॅर्ट सर्किट का खतरा हमेशा बना रहता है। यहां बाजार में कई दुकानें हैं और ग्राहकों की भीड़ हमेशा रहती है। इसके बाद भी बिजली विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बाजार में लगे बिजली के खंबों की लंबाई काफी कम है, जिसकी वजह से गुजरने वाली तारें नीचे लटकती रहती हैं। यहां दुकानों में लोहे, बांस व प्लास्टिक के सामान बिकते हैं, जिससे यहां आगजनी का खतरा हमेशा रहती है। आज की घटना भी इसी का परिणाम है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)