Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKullu: खाई में कार गिरने से दो की मौत, जिगबी-गाड़ा गुशेनी रोड...

Kullu: खाई में कार गिरने से दो की मौत, जिगबी-गाड़ा गुशेनी रोड पर हुआ हादसा

कुल्लू (Kullu): बंजार थाना के तहत एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा सोमवार रात को हुआ। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने कार को सड़क से नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त देखा और पुलिस को सूचित किया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी थी, जिसमें दो लोग मृत पाए गए।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसा जिगबी-गाड़ा गुशेनी रोड पर बहु मोड़ पर हुआ, जहां कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शिक्षक टेक चंद और गैवे राम निवासी मोहिनी, तहसील बंजार जिला कुल्लू की मौत हो गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बंजार लाया जा रहा है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-Shimla: शिमला के ऐतिहासिक रिंक पर जल्द शुरू होगा आइस स्केटिंग का रोमांच

स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे

ऊना मुख्यालय के तहत रक्कड़ कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की ट्रैवलर गाड़ी में अचानक आग लग गई। समय रहते स्कूली बच्चों को वाहन से बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्कूल वाहन में लगी आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की टेंपो ट्रैवलर गाड़ी बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। रक्कड़ कॉलोनी में अचानक गाड़ी के इंजन में आग लग गई। कार में आग लगी देख ड्राइवर ने कार एक तरफ रोक दी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। इसके बाद बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें