Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKullu: लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर फंसे 5 पर्यटकों का रेस्क्यू

Kullu: लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर फंसे 5 पर्यटकों का रेस्क्यू

कुल्लू (Kullu): स्पीति के लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर काजा मनाली मार्ग पर दो दिनों से फंसे पांच पर्यटकों को प्रशासन ने स्थानीय युवाओं की मदद से मंगलवार को बचाने में सफलता हासिल की।

जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि 17 दिसंबर को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी लोसर से मनाली के लिए निकली थी। स्थानीय लोगों ने उक्त वाहन में सवार लोगों को जाने से रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन फिर भी वे चले गये। अगले दिन जब पर्यटकों के परिजनों ने प्रशासन से संपर्क किया तो पूरी जानकारी मिली। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्पीति और केलांग दोनों जगहों से बचाव दल भेजने का फैसला किया।

पहले दिन आधे रास्ते से लौट गई थी टीम

18 दिसंबर को स्पीति से बचाव दल कुंजम टॉप से केवल तीन किलोमीटर पीछे तक ही पहुंच सका। अत्यधिक बर्फबारी के कारण गाड़ियाँ फंस रही थीं। बचाव दल में स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी, बीआरओ, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, पुलिस, लोसर काजा, स्पीति के विभिन्न गांवों के युवा और टीएसी सदस्य केसांग रापचिक शामिल थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के पहले दिन टीम को आधे रास्ते से लौटना पड़ा, फिर टीम लोसर रेस्ट हाउस में रुकी। मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम 10 गाड़ियों के साथ फिर बातल के लिए रवाना हुई। दोपहर करीब ढाई बजे टीम रेस्ट हाउस पहुंची, जहां पांचों पर्यटक रुके हुए थे।

ये भी पढ़ें..CG Assembly Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र आज से, अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

बर्फ के कारण फिसल गई थी गाड़ी

बातल से करीब दस किलोमीटर दूर चढ़ाई के दौरान इन पर्यटकों की गाड़ी बर्फ के कारण फिसल गई और ये पांचों फंस गए। 17 दिसंबर की रात इनमें से दो पर्यटकों की तबीयत काफी बिगड़ गई। जब उनकी कार फंस गई तो तीन दोस्त मदद मांगने के लिए पैदल ही छादु के पास गए। लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली और वे थककर वापस आ गए। बातल में बंद पड़े रेस्ट हाउस का ताला तोड़कर रात के रुकने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया और फिर पांचों रेस्ट हाउस पहुंचे। इसी बीच प्रशासन को पांच लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी।

सूचना पर पहुंची टीम

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि काजा और केलांग से बचाव दल भेजे गए हैं। काजा की टीम सबसे पहले पहुंची और सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने बेहतर काम किया है। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार प्रेम सिंह भी कर रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्पीति के युवाओं ने बड़ी भूमिका निभाई है। लाहौल स्पीति प्रशासन उनका विशेष आभार व्यक्त करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें