क्राइम

कुल्लू में रेव पार्टी करने आए थे पर्यटक, पुलिस ने ड्रग्स समेत पकड़ा

शिमला : जिला कुल्लू में धीरे धीरे रेव पार्टियों का सिलसिला बढ़ने लगा है। रेव पार्टियों की आड़ में आयोजक खूब नशे (drugs) का कारोबार करते हैं खासकर सिंथेटिक ड्रग्स (drugs) का खुला व्यापार होता है। पुलिस का खुफिया तंत्र ऐसे आयोजकों की धड़पकड़ के लिए जाल बिछाए बैठे रहते हैं। ऐसा ही रेव पार्टी का मामला पार्वती घाटी के गांव शिल्हा में एक रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। जिसमे म्यूजिक व साउंड सिस्टम चलाने की अनुमति कशिश गुल्याणी निवासी अलवर राजस्थान नामक युवक के नाम पर हुई थी।

ये भी पढ़ें..Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मध्य प्रदेश टीम का भोपाल...

कुल्लू पुलिस द्वारा उपरोक्त जगह पर अचानक रेड की गई। पुलिस की रेड के होते ही पार्टी में अफरा तफरी मच गई। रेड के दौरान हेमंत तोमर नामक युवक के कब्जा से कुल 201 बोतलें अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुई तथा 46 ग्राम चरस (drugs) व 27230 रुपए भी बरामद हुए। उपरोक्त अंग्रेजी शराब बाहरी राज्यों व दिल्ली से लाकर यहां पर आने वाले पर्यटकों को रेव पार्टी के दौरान पिलाने के लिए यहां पर लाई गई थी। उपरोक्त हेमंत तोमर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पार्टी के संचालक युवक कशिश गुल्याणी (24) निवासी राजस्थान से 6.43 ग्राम एमडीएमए, 0.18 ग्राम एलएसडी व दो लाख नौ हजार रुपये बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी मे मौजूद कुल्लू के रायसन निवासी धर्मेन्द्र कुमार से 7.24 ग्राम चरस (drugs) व 85500 रुपये की नगदी बरामद हुई है। पार्टी में मौजूद कर्नाटक के रहने वाले पांच युवकों चेतन, संदेश, मैहमूद सूलेमान, रेहान तथा नितिन उजमली नीलकंण्ठया के कब्जा से 35.09 ग्राम चरस, 0.18 ग्राम एमडीएमए तथा एक एलएसडी पेपर बरामद किये गए हैं। पुलिस द्वारा सभी युवकों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम व आवकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)