spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशलाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बुधवार से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ ओर साउथ पोर्टल के आसपास सुबह से ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। बारालाचा, कुंजुमपास, कोखसर व स्पीति सहित सभी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया है। जनजातीय जिला में 3 इंच से 6 इंच तक बर्फबारी हुई है।

लाहौल में ही नहीं बल्कि कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है। बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है।

केलांग से मनाली मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन –

जिला लाहौल स्पीति में हो रहे हिमपात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि सड़क एवं मौसम की स्थिति और राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कड़ाके की ठंड से जमी हुई बर्फ तथा फिसलन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बर्फबारी की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आदेश जारी किये हैं कि केलांग से मनाली मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

ये भी पढ़ें..घने कोहरे की चादर में लिपटी देश की राजधानी दिल्ली, वायु…

उपायुक्त ने पुलिस विभाग लाहौल स्पीति को यातायात प्रबंधन की निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि जिला कुल्लू पुलिस विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित करें। आदेश में उन्होंने यह भी सलाह दी है कि खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उपायुक्त ने बर्फबारी में घाटी में यात्रा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। उन्होंने सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने मेहमानों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें