प्रदेश Featured

Kullu में ट्रैकिंग पर गए पश्चिम बंगाल के चार पर्यटक लापता, रेस्क्यू टीम रवाना

Himachal Pradesh

कुल्लू: जिले में 5458 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट अली रत्नी टिब्बा से ट्रेकिंग के लिए गए पश्चिम बंगाल के चार पर्यटक लापता हो गए हैं। लापता सदस्यों की सूचना टीम के साथ गए रसोइए ने वापस मलाणा पहुंच कर दी है। इसके बाद रेस्क्यू टीम रवाना की गई है। जानकारी के अनुसार, बंगाल के पर्यटक अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मण्डल (43), दिबाश दास (37) और बिनॉय दास (31) माउंट अली रत्नी टिब्बा से ट्रेकिंग के लिए गए थे। उनके साथ रसोइया रंजन दास भी था। रंजन दास ने बताया कि उनके साथ गए लोग ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गए हैं। वह किसी तरह वापस मलाणा पहुंचा और उसने इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी है।

ये भी पढ़ें..मायावती ने साधा निशाना, कहा-‘तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति कर...

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कुल्लू इलाके में लापता हुए छह में से दो ट्रेकर्स और एक रसोइया गुरुवार को मलाणा के पास वाकेम पहुंचे और घटना की जानकारी दी, जबकि चार लापता हैं। वे माउंट अली रत्नी टिब्बा (5458 मीटर) पर चढ़ने के रास्ते में थे।

जिला प्रशासन ने अटल बिहारी माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली की एक टीम को रेस्क्यू के लिए मौके की ओर रवाना किया है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि टीम रवाना कर दी गई है और इसके रेस्क्यू ऑपरेशन से वापस आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। लापता चारों पर्वतारोहियों की तलाश के लिए लोकल रेस्क्यू टीम की भी मदद ली जा रही है। तलाश में गई रेस्क्यू टीमों को सेटेलाइट फोन भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…