Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKullu: जंगल में लगी आग बनी परेशानी का सबब, घाटी में छाया...

Kullu: जंगल में लगी आग बनी परेशानी का सबब, घाटी में छाया धुंआ

कुल्लू (Kullu): घाटी के जंगलों में फैल रही आग चिंता का विषय बन गई है। एक हिस्से में आग की लपटें शांत होते ही दूसरे हिस्से में आग भीषण रूप ले रही है। जंगल की आग से अग्निशमन विभाग भी परेशान है।

बुधवार सुबह से ही पहाड़ी पर लगी आग के कारण पूरे कुल्लू शहर समेत घाटी में हर तरफ धुआं ही धुआं था। शहर से सटे भेखली पहाड़ी पर भी आग की लपटें परेशानी का सबब बनी हुई हैं। यहां तक कि लोगों को अपने घरों को आग की लपटों से बचाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जल रहे पेड़ व पशु-पक्षियां

जंगल की आग से कई देवदार और चीड़ के पेड़ भी जल रहे हैं। वहीं, जंगल की आग से कई तरह की वनस्पतियां और जीव-जंतु भी नष्ट हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को भी कुल्लू मुख्यालय के साथ लगती सारी पहाड़ी के जंगल में आग लग गई।

ये भी पढ़ें..Weather Updates: जमीन से आसमान तक कोहरे का कोहराम, कई ट्रेनें रद्द , उड़ानों पर भी पड़ा असर

सुलगती बीड़ी या सिगरेट से लगती है आग

कमांडेंट होम गार्ड निश्चिंत नेगी ने कहा कि जंगल में कुछ लोग धूम्रपान करने के बाद सुलगती सिगरेट या बीड़ी फेंक देते हैं और शुष्क मौसम के कारण जंगल में घास जल्दी आग पकड़ लेती है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आग लगने की कोई घटना न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें