कुल्लू (Kullu): कुल्लू की खराहल घाटी से दो माह पहले अचानक लापता हुए व्यक्ति का शव बुधवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। उसके लापता होने के बाद परिजनों ने उसे अलग-अलग स्थानों पर तलाशा। लेकिन, जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कुल्लू मुख्यालय पर दो बार धरना प्रदर्शन किया।
बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बिजली महादेव के पास 16 टैंक नामक स्थान पर एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी सदर कुल्लू मनीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में यह पता नहीं चल पाया कि शव लापता जगमोहन का है या किसी और का। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात में ही 16 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया ताकि शव के साथ कोई छेड़छाड़ न हो।
यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा का Himachal दौरा, सोलन व शिमला के कार्यक्रमों में शामिल होंगे 11 हजार कार्यकर्ता
कपड़ों व मोबाइल से हुई पहचान
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि जगमोहन उर्फ नीजू निवासी भरेण, खराहल जिला कुल्लू का शव बिजली महादेव के पास मिला है। मृतक जगमोहन पिछले 4 नवंबर से लापता था। मृतक की पहचान उसके कपड़ों, मोबाइल फोन और टॉर्च से हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। आज टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएगी। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)