Sunday, February 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKuldeep Yadav: फिट हुए कुलदीप यादव, रणजी ट्रॉफी से करेंगे टीम इंडिया...

Kuldeep Yadav: फिट हुए कुलदीप यादव, रणजी ट्रॉफी से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

Kuldeep Yadav : टीम इंडिया के चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव को गुरुवार से मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी मैच के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। हर्निया सर्जरी के बाद यह उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी है। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट मैच खेला था।

Kuldeep Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी में कुलदीप को मिली जगह

बता दें कि यूपी और एमपी दोनों ही टीमें नॉकआउट की दौड़ से बाहर हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी से पहले यह मैच कुलदीप के लिए फिटनेस टेस्ट की तरह होगा। कुलदीप को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।

ये भी पढ़ेंः- शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, 5 बल्लेबाज ‘0’ पर आउट

सोमवार को ही कुलदीप ने चोट से उबरने में मदद करने के लिए एनसीए स्टाफ का शुक्रिया अदा किया था। कुलदीप के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल और रियान पराग भी गुरुवार से शुरू हो रहे आखिरी लीग राउंड का हिस्सा होंगे।

यूपी की टीम

आर्यन जुयाल (कप्तान-विकेटकीपर), करण शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, अजल बिहारी राय, वैभव चौधरी, कुलदीप यादव, जीशान अंसारी, कार्तिकेय जयसवाल, कार्तिक त्यागी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें