Home चुनाव 2024 कुलदीप बिश्नोई बोले- भजनलाल के शासन में हुआ समृद्ध हरियाणा का निर्माण

कुलदीप बिश्नोई बोले- भजनलाल के शासन में हुआ समृद्ध हरियाणा का निर्माण

kuldeep-bishnoi-said-chaudhary-bhajan-lal-rule

हिसार: भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने कहा है कि स्वर्गीय चौधरी भजन लाल के शासनकाल में एक समृद्ध हरियाणा का निर्माण हुआ। अपने शासनकाल में उन्होंने पूरे हरियाणा का पालन-पोषण किया और विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

प्रदेश की 36 बिरादरी के लोकप्रिय

कुलदीप बिश्नोई रविवार को स्वर्गीय भजन लाल की जयंती पर परिवार सहित आदमपुर स्थित उनके समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे। उनकी जयंती पर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कुलदीप बिश्नोई, दुड़ाराम, रेणुका बिश्नोई, भव्य बिश्नोई, द्वारका प्रसाद व रणधीर पनिहार सहित परिवार व गणमान्य लोगों ने आदमपुर स्थित उनके समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि चौधरी भजन लाल प्रदेश की 36 बिरादरी के लोकप्रिय नेता थे।

अपने आप में एक संपूर्ण संस्था भजन लाल

उन्होंने अपने कार्यों से समाज के हर वर्ग में अपनी एक विशेष पहचान बनाई। आज भी प्रदेश के हर क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की झलक देखने को मिलती है। चौधरी भजन लाल अपने आप में एक संपूर्ण संस्था थे। देश के बंटवारे के समय उनकी जेब में पांच रुपए भी नहीं थे और न ही उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति राजनीति से दूर-दूर तक जुड़ा था, फिर भी अपनी असाधारण प्रतिभा के बल पर वे पंच, ब्लॉक समिति चेयरमैन से लेकर विधायक, मंत्री, सांसद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री तक के पद तक पहुंचे।

यह भी पढे़ंः-कांग्रेस के मंत्री बोले- झूठ बोलना छोड़कर हिमाचली होने का धर्म निभाएं जेपी नड्डा

वे ऐसे व्यक्ति थे जिनके जादुई व्यक्तित्व से विरोधी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। उन्होंने हमेशा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने न केवल राजनीति में बल्कि कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर भी समाज सेवा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version