Home बिहार Bihar News : दुर्गा पूजा के मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च, संवेदनशील...

Bihar News : दुर्गा पूजा के मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी

bhagalpur-flag-march

Bihar News: दुर्गा पूजा के मद्देनजर भागलपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं रविवार को DSP राकेश कुमार ने नाथनगर, मधुसुदनपुर, ललमटिया, हबीबपुर के थानेदार ने संयुक्त रूप से इलाके में फ्लैग मार्च किया।

शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की  

दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई। डीएसपी 2 के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शांति सौहार्द के बीच त्योहार मनाने की अपील की गई। वहीं इस दौरान असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे।

सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

उल्लेखनीय है कि, दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें: Kanpur News : चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 Bihar News : संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी 

डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि, पूजा समिति और आम लोगों से भी अपील किया गया है कि असामाजिक तत्वों पर निगाहें रखें। संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी की जाए। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी जो नियम का उल्लंघन करेंगे उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version