मुंबईः अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट, अभिनेता व निर्माता कमाल राशिद खान ने साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े ही फिल्म ‘राधे श्याम’ की जमकर तारीफ की है। कमाल राशिद खान ने ट्वीट किया-फिल्म ‘राधे श्याम’ का फर्स्ट हाफ शानदार है। इस फिल्म के डायरेक्टर ने अपना बेस्ट काम किया है। साथ ही पूजा हेगड़े और प्रभास ने शानदार काम किया है।
My salute to director #RadhaKrishnakumar for making original, fresh and so beautiful love story #RadheyShyam! I didn’t even imagine that someone can make a love story without action with #Prabhas𓃵 and convince the audience. My review is coming soon!
— KRK (@kamaalrkhan) March 11, 2022
उम्मीद करता हूंँ कि फिल्म का सेकंड हाफ भी काफी बेहतरीन होगा। इसके बाद केआरके ने ट्वीट किया-हालांकि सेकंड हाफ फर्स्ट हाफ के जितना अच्छा नहीं है। फिर भी ‘राधे श्याम’ एक अच्छी फिल्म है। ये फिल्म हिट होने वाली है। इसका पूरा क्रेडिट इस फिल्म के डायरेक्टर को जाता है। साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की स्टारर फिल्म राधेश्याम आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।
Even though second half is not as good as first half. Still #Radheshyam is a good film and it’s going to be a sure shot hit. Credit goes to Director!
— KRK (@kamaalrkhan) March 10, 2022
ये भी पढ़ें..Women’s World Cup 2022 : भारत- वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज,…
यह पहला मौका में जब पूजा हेगड़े सुपरस्टार प्रभास के साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा अभिनेत्री भाग्यश्री, सत्यराज, जगपति बाबू, मुरली शर्मा, प्रियदर्शी, जयराम, कुणाल रॉय कपूर आदि भी अहम भूमिका में हैं। राधे श्याम राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित एवं भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)