मुंबईः अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले एक्टर व बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से पंगा लेना काफी महंगा पड़ गया। केआरके अक्सर बॉलीवुड फिल्मों और गानों का रिव्यू करते हुए स्टार्स का मजाक उड़ाते रहते हैं। कुछ ऐसा ही किया उन्होंने सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘राधे’ के साथ। केआरके ने ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का रिव्यू किया था, जो उन्हें काफी महंगा पड़ गया, क्योंकि भाईजान ने उनके खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में मानहानि का केस कर दिया। हालाँकि इस घटना के बाद केआरके के भी तेवर कम नहीं थे।
Dear #Salmankhan Ye defamation case Aapki Hataasha Aur Niraasha Ka Saboot Hai. I am giving review for my followers and doing my job. You should make better films instead of stopping me from reviewing your films. Main Sacchi Ke Liye Ladta Rahunga! Thank you for the case. 🙏🌹 pic.twitter.com/iwYis64rLd
— KRK (@kamaalrkhan) May 25, 2021
उन्होंने सलमान खान द्वारा उन पर मानहानि का केस किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया था कि-‘प्रिय समलान खान, ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू करता हूं और अपना काम कर रहा हूं। मुझे रिव्यू करने से रोकने की बजाय आपको और अच्छी फिल्म बनानी चाहिए। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। इस केस के लिए शुक्रिया। केआरके के इस ट्वीट के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि केआरके भी सलमान खान से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है, लेकिन शायद केआरके को जल्द ही समझ आ गया कि सलमान खान से पंगा लेना उन्हें भारी पड़ सकता है। जिसके बाद उन्होंने सलीम खान से रिक्वेस्ट की है कि वो सलमान को मनाएं और केस को आगे प्रोसीड न करें। सलीम खान, सलमान की फिल्म और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने का मेरा कोई मकसद नहीं है। मैं सिर्फ मजाक के लिए रिव्यू करता हूं। अगर मुझे पता होता कि मेरी समीक्षा से सलमान प्रभावित होते हैं तो मैं समीक्षा नहीं करुंगा। अगर वह मुझे अपनी फिल्म की समीक्षा नहीं करने के लिए कहते तो मैं समीक्षा नहीं करता। प्लीज उनसे कहिए कि वो केस को आगे न बढ़ाएं। मैं अपने सारे रिव्यू वीडियो डिलीट कर दूंगा।
Therefore there is no need to file a case to stop me from reviewing his film. Salim Sir, I am not here to hurt anyone. So I won’t review his film in the future. Pls ask him to not proceed the case. I will delete my review videos also, if you want. Thank you Salim Sahab! 🙏
— KRK (@kamaalrkhan) May 26, 2021
यह भी पढ़ेंःसुबोध जायसवाल ने नए सीबीआई प्रमुख के रूप में संभाला कार्यभार
इसके साथ ही केआरके ने ट्वीट कर ये भी लिखा कि मैं ये पहले भी कई बार कह चुका हूं कि जो प्रोड्यूसर या एक्टर मुझे उनकी फिल्म का रिव्यू करने के लिए मना करते हैं मैं उनकी फिल्म का रिव्यू कभी नहीं करता हूं। सलमान ‘राधे’ का रिव्यू करने के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का केस किया गया है इसके मतलब मेरे रिव्यू से वो बहुत आहत हुए हैं। तो अब मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करुंगा। केआरके अपने इन ट्वीट्स की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गए है। सोशल मीडिया पर अपने इन ट्वीट्स के वजह से केआरके को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ रहा है।