Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डKriti Sanon का 34वां जन्मदिन आज, जानें कैसे बनाई बॉलीवुड में पहचान...

Kriti Sanon का 34वां जन्मदिन आज, जानें कैसे बनाई बॉलीवुड में पहचान ?

Kriti Sanon Birthday: आज बॉलीवुड की खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस Kriti Sanon अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। कृति सेनन की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती हैं। उन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। हालांकि, शुरुवाती समय में लोग बॉडी शेमिंग को लेकर उनका मजाक बनाते थे।

शुरुवाती दौर में झेले कई रिजेक्शन 

गौरतलब है कि, कृति सेनन ने फिल्मी दुनिया में कई रिजेक्शन भी झेले हैं। कृति को उस वक्त काफी बड़ा झटका लगा था जब उन्हें एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उनकी जगह पर एक स्टार किड को ले लिया गया था।

दरअसल, कृति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘जब मैं स्ट्रगल कर रही थी, तब मुझे फिल्म मिल रही थी, मैं नाम नहीं लूंगी वो बहुत बड़े प्रोडक्शन की फिल्म थी लेकिन उसमें अच्छा रोल नहीं था, मेरे पास करने के लिए कोई खास काम नहीं था। और ये एक बड़ी कास्टिंग डायरेक्टर थी और उसने मुझसे कहा कि, क्या आप इंतजार करना चाहती हैं या क्या आप इसे करना चाहती हैं, तब मैनें और मेरे मैनेजर ने कहा कि, उन्हें नहीं लगता है कि इससे बेहतर कुछ मिल सकता है और मुझे कर लेना चाहिए’।

फिल्म हीरोपंती से किया था डेब्यू

बता दें, तेलुगु सिनेमा से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद कृति ने साल 2014 में ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्म ‘हीरोपंती’ में टाइगर श्राफ के साथ नजर आईं। हालांकि, दोनों की डेब्यू फिल्म को ज्यादा खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।

60 करोड़ के घर में रहती हैं कृति

Kriti Sanon ने फिल्मी दुनिया में अच्छा नाम कमाने के साथ ही अच्छी खासी दौलत भी कमाई है। बता दें, एक्ट्रेस मुंबई के जुहू में करीब 60 करोड़ रुपये कीमत के घर में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति करीब 82 करोड़ रुपये की नेटवर्थ की मालकिन हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें