मुंबईः साउथ एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। दर्षक 16 जून को बड़े पर्दे पर फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। ट्रेलर के रिलीज के समय, फिल्म के प्रत्येक किरदार ने कहानी और चरित्र को फिट करने के लिए पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी। इस बार एक्ट्रेस कृति सेनन ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
View this post on Instagram
इस शो में कृति के लुक की काफी चर्चा हुई थी। कृति ने इस बार सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी है। यह साड़ी बेहद खास बताई जा रही है। आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कृति ने सफेद साड़ी पहनी थी। सफेद साड़ी पर गोल्ड बॉर्डर नजर आ रहा है। तो इस साड़ी की खूबसूरती और भी बढ़ गई है। यह साड़ी केरल के सूती कपड़े से बनाई गई थी। इसमें 24 कैरेट सोने से बनी खादी ब्लॉक की नक्काशी थी। इस साड़ी में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..’’Bigg Boss OTT 2’’ से कटा Karan Johar का पत्ता, भाईजान…
कृति द्वारा पहनी गई साड़ी 24 कैरेट सोने की बताई जा रही है। कृति के इस ट्रेडिशनल और सिंपल लुक ने फैन्स का दिल जीत लिया। डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कृति के लुक और साड़ी की जानकारी दी। आदिपुरुष फिल्म के रिलीज ट्रेलर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रेलर की स्क्रीनिंग सिनेमा हॉल में हुई।
View this post on Instagram
स्थल पहले से ही प्रशंसकों, मीडिया और फिल्म के अन्य योगदानकर्ताओं से भरा हुआ था। इसके बाद पूरे थिएटर में कृति सेनन के पास तो सीट ही नहीं थी, लेकिन बिना कुछ सोचे-समझे वो जमीन पर बैठ गईं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें कुर्सी पर बैठने को कहा, लेकिन उन्होंने जमीन पर बैठना ही पसंद किया और सबका दिल जीत लिया। कृति का ये वीडियो सोषल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)