लखनऊ: वर्तमान सरकार के प्रथम कार्यकाल में आयोजित कृषि कुम्भ-2018 की भांति सरकार के इस कार्यकाल में भी किसान हितैषी सरकार द्वारा कृषि कुम्भ-2023 (अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एवं सम्मेलन) का द्वितीय संस्करण आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में यह कार्यक्रम भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, तेलीबाग, लखनऊ के परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम का आयोजन पिछले कृषि कुम्भ-2018 की तुलना में और अधिक भव्य एवं दिव्य बनाया जायेगा, ताकि प्रदेश के किसान तकनीक के माध्यम से प्रगति की ओर बढ़ सकें। कृषि कुंभ के इस आयोजन से शोध से खलिहान तक का सफर बहुत आसान हो जाएगा। इससे किसानों तक तकनीक पहुंचेगी और उन्हें समृद्ध बनाया जाएगा। इस प्रकार कृषि कुम्भ-2023 किसानों की समृद्धि का नया मार्ग खोलेगा।
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, तेलीबाग, लखनऊ के परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि कुम्भ-2023 में दो लाख प्रगतिशील किसानों की भागीदारी प्रस्तावित है। इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर 19 तकनीकी सत्र आयोजित किये जायेंगे। इस कुंभ में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कृषि और संबंधित क्षेत्रों की 500 कंपनियां और संस्थान हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के आयोजन के लिए चयनित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के माध्यम से प्रतिभाग करने वाली कंपनियों से स्टॉल सेल्स के माध्यम से 4.00 करोड़ रूपये राजस्व अर्जित करने के लिए अनुबंध किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए इस कार्यक्रम में जापान, कोरिया, पोलैंड, पेरू, जर्मनी, अमेरिका, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया आदि देशों से कृषि क्षेत्र में नवीन कार्य करने वाले लोग भी भाग लेंगे। प्राकृतिक खेती, श्री अन्न, एफपीओ आधारित व्यवसाय, डिजिटल कृषि, कृषि स्टार्टअप आदि विषयों पर कार्यशालाओं के आयोजन के साथ-साथ श्री अन्न कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रस्तावित है।
श्री अन्न को दिया जाएगा बढ़ावा
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि कुम्भ-2023 के आयोजन का उद्देश्य किसानों को उत्पादक से उद्यमी बनाकर राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक ले जाना, पोषण, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ प्राकृतिक संवर्धन करना है। इसके साथ ही भविष्य में होने वाले जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने की भी तैयारी है। श्री अन्न को खेती की लागत कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार के मामले में भी बढ़ावा मिलेगा। कृषि कुंभ के आयोजन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में एक दर्जन से अधिक समितियों का गठन कर उन्हें सक्रिय कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर लाइव प्रदर्शन में एकीकृत कृषि प्रणाली, उद्यान और बागवानी, मत्स्य पालन, रेशम, मृदा संरक्षण आदि के मॉडल शामिल थे। इसके लिए क्षेत्र को चिह्नित कर संबंधित लोगों को आवंटित किया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने लाइव प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-कैंसर मरीज की दिक्कतों को कम करने में पैलेटिव केयर की भूमिका अहम
उन्होंने यह भी बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के स्तर से अनुमोदन मिलते ही कार्यक्रम की तिथियां सार्वजनिक कर दी जाएंगी। कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक कतरन रेजर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है और कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसकी तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)